हिंदी मे वर्त्तमान मे विज्ञान कथा लिखने वाले प्रमुख लेखक हैं- देवेन्द्र मेवादडी, ,अरविंद मिश्र ,हरीश गोयल ,राजीव रंजन उपाध्याय, मनोज पत्तैरिया ,स्वप्निल भारतीय , जाकिर अली रजनीश ,ज़ीशन हैदर जैदी, ,शुकदेव प्रसाद , डाक्टर अरविंद दूबे ,कल्पना कुल्श्रेस्थ , युगल कुमार ,अमित कुमार ,मनीष मोहन गोरे ,आदि .
कई और लोग हैं लेकिन वे कभी कभार ही विज्ञान कथा के नाम पर कुछ लिख देते हैं और उस परिभाषा को मानते हैं कि विज्ञान कथा के नाम पर जो कुछ छाप दिया जाय वही विज्ञान कथा है।
ऐसे लोगो का मलिक तो बस फ्रंकेंस्तीन्न है जो शायद इनकी भी खोज खबर कभी लेगा ही देर सबेर।
अरविंद